[dehradun] - तीर्थनगरी में चेतावनी के निशान से ऊपर बही गंगा
ब्यूरो/अमर उजाला, ऋषिकेश। पहाड़ों में बारिश के चलते तीर्थनगरी में गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार की सुबह नदी का जलस्तर चेतावनी निशान 339.50 मीटर से 12 सेंटीमीटर ऊपर यानि 339.62 मीटर दर्ज किया गया। जिसके चलते स्वर्गाश्रम से ऋषिकेश तक अधिकांश गंगाघाट गंगा के उफान से जलमग्न हो गए। इसके बाद दिन ढलने तक नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट आंकी गई।
इन दिनों पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जंगलों व नालों, खालों के जरिए पानी गंगा में पहुंचने से नदी उफान पर है। तीर्थनगरी में सोमवार को सुबह करीब चार बजे नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। सुबह नौ बजे तक गंगा का जलस्तर 339.62 मीटर पहुंच गया। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के अनुसार सुबह चार बजे नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल 339.50 मीटर को छूकर बह रहा था। छह बजे इसमें 10 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_gq0FwAA