[dehradun] - सड़क पर दौड़ रही अनफिट स्कूल बस सीज
ब्यूरो/अमर उजाला ऋषिकेश। संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने सड़क पर अनफिट स्कूल बस दौड़ा रहे एक चालक को पकड़ लिया। टीम ने बस समेत नियमों की अनदेखी में पांच वाहनों को सीज किया। जबकि 26 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ ने बताया कि क्षेत्र में अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। सोमवार को ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी क्षेत्र में एआरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक स्कूल बस को रोका गया। चालक से बस के कागजात मांगे गए, तो उसके फिटनेस सर्टिफिकेट की समयसीमा समाप्त मिली।
एआरटीओ ने मौके पर ही बस को सीज कर सवार स्कूली बच्चों को अन्य वाहन से उनके घरों तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बाइक में ट्रिपलिंग कर चल रहे एक नाबालिग को भी पकड़ा गया। उसके परिजनों को अवगत कराने के साथ ही बाइक को सीज कर दिया गया। इसके अलावा टैक्सी, ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर को दस्तावेज पूरे नहीं होने पर सीज किया गया। एआरटीओ ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर 26 छोटे-बड़े वाहनों के चालान भी किए गए हैं। विभागीय टीम वाहनों में ओवरलोडिंग रोकने के लिए क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। धुमाकोट बस हादसे के बाद से अब तक करीब एक दर्जन वाहन चालकों पर ओवरलोडिंग को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/wUgfGQAA