[delhi-ncr] - केजरीवाल ने चुनावी संग्राम का किया शंखनाद, केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से लोकसभा के चुनाव अभियान का आगाज किया। भाजपा सांसदों पर सीधा हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीते चार साल में भाजपा सांसदों ने दिल्लीवालों को शक्ल तक नहीं दिखाई। उन्होंने आप को दिल्ली की पार्टी बताते हुए सातों संसदीय सीटें जिताने की अपील की।
सोमवार दोपहर बाद अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय समेत पांचों मंत्री, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी आतिशी व दसों विधायक मौजूद थे।
दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों के नाम एक पत्र जारी कर आप को वोट देने के कारण गिनाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दिल्लीवालों ने सातों सीटें भाजपा को दीं। विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें आप को मिलीं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/I2Y6UQAA