[delhi-ncr] - बिहार का नामी गैंगस्टर दिल्ली से गिरफ्तार, 10 करोड़ के सोने को लेकर की थी माफिया डॉन की हत्या
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बिहार के बड़े और नामी गैंगस्टर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस की मानें तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बिहार के नामी गैंगस्टर और माफिया डॉन बबलू दुबे की बेतिया कोर्ट में पेशी के दौरान 11 मई 2017 को हत्या कर दी थी। दरअसल, बबलू के इशारे पर गैंग ने नेपाल के एक बड़े कारोबारी को अगवा कर 100 करोड़ की फिरौती मांगी थी।
50 करोड़ में सौदा तय होने के बाद कारोबारी को पहली किस्त के रूप में 10 करोड़ का सोना लेकर छोड़ दिया था। लेकिन बबलू ने अपने साथियों विकास, कुणाल और राहुल को फिरौती में से हिस्सा नहीं दिया था, जिसकी वजह से उन्होंने बबलू की हत्या कर दी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/j2J9yAAA