[delhi-ncr] - रिटायर्ड कर्नल-एडीएम विवाद के बाद जागा प्राधिकरण, अब सेक्टरों के अवैध अतिक्रमण पर नजर
नोएडा में एडीएम और रिटायर्ड कर्नल विवाद की जड़ में कहीं न कहीं अवैध निर्माण भी है। यही वजह है कि नोएडा प्राधिकरण अब ऐसे अतिक्रमण पर कार्रवाई के मूड में है। यही नहीं सीईओ को भी कई सेक्टरों में ऐसे अतिक्रमण की जानकारी दी गई है। ऐसे अतिक्रमण को नियमित करने या फिर तोड़ने की बात की जा रही है।
दरअसल, पिछले दिनों के एडीएम और रिटायर्ड कर्नल विवाद ने काफी तूल पकड़ रखा है। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-29 में एडीएम के घर का छज्जा तोड़कर अतिक्रमण को खत्म किया। लेकिन यह कार्रवाई यहीं नहीं रुकने वाली है। प्राधिकरण के सक्षम अधिकारियों की ओर से सीईओ को सेक्टर-28, 29 और 37 के घरों में किए गए अवैध अतिक्रमण की जानकारी दी है। जिन सेक्टरों में अवैध अतिक्रमण की बात की जा रही है। उनमें से कुछ सेक्टरों में सैनिकों के परिवार भी रहते हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Gf1UCwAA