[deoria] - बालिका गृह पहुंची एसआईटी, ताला तोड़कर अंदर से लिए कुछ रिकॉर्ड
फिर टूटी बालिका गृह की सील, रजिस्टर जब्त
एसडीएम सदर, सीओ सिटी को साथ लेकर बालिका गृह पहुंची थी एसआईटी
देवरिया। एसआईटी सोमवार की शाम फिर बालिका गृह पहुंची। एसडीएम-सीओ की मौजूदगी में सील तोड़कर अंदर पहुंची टीम ने यहां से एक पुरानी आलमारी से रजिस्टर जब्त किए। उनके साथ बालिका गृह में काम करने वाले कर्मचारी भी मौजूद रहे। उन्हीं की निशानदेही पर एसआईटी ने आलमारी को तोड़वाया। करीब ढाई घंटे की जांच के बाद टीम ने फिर से बालिका गृह को सील कर दिया। इससे पहले दोपहर में रजला स्थित वृद्धाश्रम में भी टीम ने पड़ताल की।
सोमवार की शाम सवा चार बजे एसआईटी की एसपी पीटीसी मेरठ पूनम, एसपी विजलेंस मेरठ भारती सिंह, कुछ अन्य सदस्य, एसडीएम सदर रामकेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ शुक्ल, सीओ शितांशु कुमार, विवेचक बृजेश यादव के साथ स्टेशन रोड स्थित बालिका गृह पहुंची। यहां सभी अधिकारी सील तोड़कर बालिका गृह में दाखिल हुए। सभी अधिकारियों ने अंदर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। टीम के सदस्यों ने यहां रखी एक पुरानी आलमारी का ताला तोड़कर दो मोटे रजिस्टर अपने कब्जे में लिया। कुछ अन्य दस्तावेजों को भी जब्त किया। बताया जा रहा है कि संचालिका गिरिजा त्रिपाठी ने यहां कुछ रिकॉर्ड छिपाकर रखे थे। जांच टीम कब्जे में लिए गए कागजात का अवलोकन कर जांच को आगे बढ़ाएगी। शाम 6.45 बजे अधिकारियों ने फिर से बालिका गृह को सील कर दिया। सील करने के बाद सभी वापस लौट गए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Gf6B8AAA