[devgarh] - शहर में जरूरत 22 मेगावाट की, आपूर्ति महज 10 मेगावाट
मधुपुर : पिछले कई दिनों से लचर विद्युत व्यवस्था से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. एक तरफ अनियमित बिजली आपूर्ति के दावे किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों को बमुश्किल बिजली मिल पा रही है. बिजली से चलने वाले उद्योग धंधे तो ठप हो ही गये हैं, घरेलू काम भी निबटाना मुश्किल हो गया है.
आये दिन बिजली संकट से परेशान लोग जहां विभाग व जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि भी बिजली विभाग से सुधार की मांग कर रहे हैं. सोमवार को नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों ने राज्यपाल के नाम एसडीओ नंद किशोर लाल को ज्ञापन सौंपा....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/UIlBqgAA