[dhamtari] - मूसलाधार बारिश से गंगरेल बांध का पानी खतरे के निशान पर, 72 गांवों में बाढ़ जैसे हालात
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। रविवार की रात 2 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जो सुबह 9 बजे तक जारी। सिंचाई विभाग के सूत्रों के मुताबिक सुबह 6 बजे की स्थिति में कैचमेंट एरिया से गंगरेल बांध में 25 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड पानी की आवक हो रही थी, जिसे देखते हुए बांध से 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया। इसके बाद अचानक पानी की आवक बढ़ गई।
देखते ही देखते पूर्वान्ह 11 बजे आवक बढक़र 76 हजार 763 क्यूसेक पहुंच हो गई। बांध के 10 गेट खोलकर 40 हजार 135 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। दोपहर 3 बजे की स्थिति में बांध में आवक बढक़र 1 लाख 77 हजार 817 क्यूसेक तक पहुंच गई। पानी छोडऩे की मात्रा भी बढ़ाकर 1 लाख 30 हजार 4 सौ क्यूसेक कर दी गई। बांध में पानी की आवक को देखते हुए सिंचाई विभाग के ईई अजय ठाकुर समेत सारे अधिकारी कंट्रोल रूम में ही डटे हुए है। 32.150 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में 3२ टीएमसी पानी भर चुका है। कैचमेंट एरिया से लगातार पानी की आवक हो रही है। स्थिति को देखते हुए पूरे जिलेभर में हाईअलर्ट जारी कर सभी पुलों और नालों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल और गोताखोर तैनात कर दिया गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/DekUBQAA