[dhanbad] - सपना इंटरनेशनल एयरपोर्ट का, तैयारी डोमेस्टिक की भी नहीं
धनबाद : धनबाद वासियों को एक बार फिर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सपना दिखाया जा रहा है. जबकि हकीकत में यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लायक भी तैयारी नहीं है. एक बार फिर यह एक सपना ही बन कर रहने की संभावना ज्यादा लग रही है. शनिवार को बोकारो में एयरपोर्ट शिलान्यास समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा था कि धनबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जायेगा.
उक्त समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे. उन्होंने पिछले वर्ष भी धनबाद आकर एक बैठक में इसी तरह की घोषणा की थी. उसके बाद कुछ दिनों तक एयरपोर्ट को लेकर सक्रियता रही. बलियापुर में जमीन भी चिह्नित होने का दावा तक कर दिया गया. लेकिन जब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नये एयरपोर्ट की सूची जारी की तो उसमें धनबाद का नाम कहीं नहीं था....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SW3lGwAA