[dhanbad] - 20 को ही थी रंजीत सिंह की हत्या की योजना, रास्ता बदल लेने से बच गये थे
धनबाद : झावियुमो जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की हत्या एक दिन पूर्व 20 अगस्त को ही हो जाती. मगर रास्ता बदल लेने के कारण जान बच गयी. हत्या के चार दिन पूर्व से ही शूटर उनकी रेकी कर रहे थे. पंकज यादव लगातार उनकी रेकी में लगा था. सभी शूटर के साथ वह फोन पर संपर्क में था. 20 अगस्त को रंजीत सिंह भूली के रास्ते से चले गये थे. शूटर कुसुंडा फाटक के पास खड़े रह गये. एसएसपी ने बताया कि 20 अगस्त को हत्या की प्लानिंग फेल हो जाने के कारण जेल में बंद प्रिंस खान और बिट्टू रवानी काफी झुंझला उठे....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/6AQskwAA