[dhanbad] - 60 घंटे से ब्लैकआउट ऊपरघाट में नाराजगी
ऊपरघाट : नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ऊपरघाट में 60 घंटे से बिजली गुल है. इससे डेढ़ लाख की आबादी अंधेरे में रात गुजारने को विवश है. पूरा ऊपरघाट क्षेत्र ब्लैक आउट हो गया है. बिजली संकट पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी से ग्रामीणों ने काफी नाराजगी है. राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को बिजली की समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन स्थित यथावत है.
ग्रामीणों ने बताया कि बादल गरजने के साथ ही ऊपरघाट क्षेत्र की बिजली काट दी जाती है. बिजली नहीं रहने से बरसात में सांप-बिच्छू भय सता रहा है. रात में ग्रामीण हाथ में लालटेन या टॉर्च लेकर घर से निकल रहे हैं. बिजली नहीं रहने के विद्यार्थियों के पठन-पाठन के अलावा बैंक, डाकघर व थाना में कामकाज ठप है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/uDtXzgAA