[dhar] - किसी की इच्छा चाय पीने की हो जाए तो गर्म पानी भी मिले
अतुल पोरवाल
धार. कामकाज निपटाने लोक सेवा केंद्र पहुंचने वाले आवेदकोंं की सुविधा के लिए कलेक्टर के निर्देश पर अब जिले के सभी 13 लोक सेवा केंद्र पर वॉटर प्यूरीफायर लगेंगे। कलेक्टर की मंशा थी कि मशीन से ठंडे और नॉर्मल पानी के साथ गर्म पानी भी मिले, जिससे किसी की चाय पीने की इच्छा हो तो वे ‘डीप चाय’ बना सके। कंपनी ने कलेक्टर की इस मंशा का खयाल रखा और अब तीन तरह के पानी वाली मशीनें विशेष रूप से डिजाइन करवाई गई, जो बुधवार से लगना शुरू हो जाएंगी।
फिलहाल धार और बदनावर को छोडक़र शेष सभी 11 ब्लॉक के लोक सेवा केंद्र पर मशीनें इंस्टाल की जाएंगी। मंगलवार को मशीनें जिला मुख्यालय स्थित आरइएस के डिविजनल ऑफिस पहुंचेंगी। आरइएस के कार्यपालन यंत्री एसके पंवार का कहना है कि लोक सेवा केंद्र के सभी भवन आरइएस ने बनाए हैं। मशीन इंस्टाल करने से पहले पानी की टंकी से मशीन तक पाइप लाइन फिट करने का काम आरइएस करेगा। धार में लोक सेवा केंद्र के भवन पर पानी की टंकी को लेकर कुछ समस्या है, जबकि बदनावर में लोक सेवा केंद्र के भवन में एसडीओ कार्याल संचालित हो रहा है। इन दोनों ब्लॉक में मशीन इंस्टाल करने में समय लगेगा, लेकिन शेष सभी ब्लॉक स्तर पर बने लोक सेवा केंद्र पर बुधवार से वॉटर प्यूरिफायर इंस्टाल होना शुरू हो जाएंगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/8zEbBwAA