[dhar] - दलपुरा निवासियों ने एसडीएम को सौंपा आवेदन
दलपुरा निवासियों ने एसडीएम को सौंपा आवेदन
राजगढ़.
नगर के दलपुरा निवासियों द्वारा मोहनखेड़ा गेट के समीप पुलिया निर्माण के कारण रास्ता अवरूद्ध होने एवं वेकल्पिक मार्ग का निर्माण करने के लिए सरदारपुर एसडीएम सत्यनाराण दर्रो को आवेदन सौंपा। दलपुरा के निवासियों द्वारा सौंपे गए आवेदन में बताया कि सभी दलपुरा निवासी होकर खेती बाड़ी एवं पशु पालन का कार्य कर हमारा जीवन यापन करते है। वर्तमान में करीब 1 माह से ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण कार्य करवाने के लिए पुरानी पुलिया को तोड़ कर रास्ता बिल्कुल बंद कर दिया गया है तथा मवेशी एवं ग्रामीणों के निकलने का रास्ता भी नहीं बनवाया है। जिससे हम सभी को खेती बाड़ी में जाने के लिए एवं मवेशियों को खेत पर ले जाने का रास्ता बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारे द्वारा जब पुल निर्माण के ठेकेदार से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने रास्ता बनाने से साफ मना कर दिया। हमारे मवेशी एवं बेलगाड़ी आदि खेतों पर ले जाने में काफी परेशानी हो रही है। दलपुरा के निवासियों ने आवेदन सौंपकर मांग की है कि जल्द ही मौका मुआयना कर रास्ता बनाया जाए। इस दौरान ग्राम दलपुरा के हरीराम सोलंकी, मदन मोलवा, महेश मोलवा, सुरज सिंदड़ा, सतीश, गोवर्धन कुमावत, रवि कोटवाल, प्रकाश सोलंकी, गणपत कोटवाल, पप्पु चौधरी, हुकमीचंद, मोतीलाल, रवि परवार आदि मौजूद थे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ye3CawAA