[dumka] - दुमका : तसर कोकुन के बेकार पानी से निकलेगा सेरिसीन
आनंद जायसवाल
केंद्रीय तसर अनुसंधान केंद्र ने सेरिसीन के प्यूरीफिकेशन की नयी तकनीक का किया इजाद
एक किलो शुद्ध सेरिसीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख
दुमका : देश में तसर कोकुन का सर्वाधिक उत्पादन करने वाले दुमका जिले में अब इसके मूल्यवर्द्धन की वृहत योजना पर काम हो रहा है. अब तसर कोकुन से धागा निकालने के लिए इस्तेमाल में लाया गया पानी भी तसर कीटपालकों व धागा बनानेवालों को अच्छी कीमत दे जायेगा. दरअसल अब कोकुन को उबालने में इस्तेमाल किये गये पानी से सेरिसीन निकाला जायेगा. अब तक कोकुन को उबालने के बाद इसके पानी को धागा निकालने वालों द्वारा नाले में फेंक दिया जाता था....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fhY_eAAA