[dungarpur] - एडीपीसी की कुर्सी का विवादों से नाता
एडीपीसी की कुर्सी का विवादों से नाता
डूंगरपुर.
एक करोड़ दस लाख रुपए की वित्तीय गड़बड़ी एवं अनियमितता से पूरे प्रदेश में चर्चा में आया सर्वशिक्षा अभियान का डूंगरपुर कार्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गोवर्धनलाल यादव को बीकानेर मुख्यालय के लिए एपीओ कर दिया है। लेकिन, यह यहां से एपीओ होकर जाने वाले पहले अधिकारी नहीं हैं। परियोजना की शुरूआत के साथ ही अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक की कुर्सी का हमेशा विवादों से नाता रहा है। वर्ष 2004 से अब तक यादव चौथे एडीपीसी है, जिनका सर्विस रिकार्ड खराब हुआ है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/K3HZ6gAA