[etah] - ई-रिक्शा को 500 मीटर तक घसीट ले गया ट्रक, दंपति की मौत, तीन लोग घायल
|
Etahnews
एटा में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंद दिया। इससे रिक्शा सवार दंपति की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने जिला अस्पताल के सामने शवों को रखकर जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूर्व विधायक सहित अन्य लोग भी वहां आ गए। पुलिस और पूर्व विधायक ने समझा-बुझाकर हाईवे बैठे लोगों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली नगर क्षेत्र में जीटी रोड पर मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने लोगों का दिल दहला दिया। ट्रक सामने से आ रहे ई-रिक्शा को अपनी चपेट में लेकर करीब पांच सौ मीटर तक घसीटता चला गया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/cenGdQAA