[etah] - उच्च प्राथमिक स्कूलों में बनेंगी कचरा-भट्ठी
एटा। जिला उच्च प्राथमिक स्कूलों में अध्यनरत छात्राओं के सेनेटरी नेपकिन नष्ट करने के लिए कचरा भट्टी बनाई जाएंगी। प्रथम चरण में चयनित 173 स्कूलों के लिए 14 लाख रुपये का धन प्राप्त हो गया है। सूची मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बालिका स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान की संयुक्त पहल का असर शीघ्र ही जिले के उच्च प्राथमिक स्कूलों में दिखाई देगा। इनमें अध्यनरत छात्राओं को अब प्रयुक्त सेनेटरी नेपकिन को लेकर चिंता नहीं करनी होगी। न ही इनसे स्कूल परिसर में गंदगी का खतरा होगा। इन्हें नष्ट करने के लिए स्कूल परिसर में ही कचरा-भट्ठी बनाई जाएंगी। प्रथम चरण में जिले के 173 स्कूलों में इनका निर्माण किया जाएगा। करीब आठ हजार रुपये की लागत से बनने वाली इन कचरा भट्टियों के लिए 14 लाख रुपये की राशि प्राप्त हो गई है। विभाग से चयनित स्कूलों की सूची मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3lO68AAA