[etawah] - चोरी की तीन बाइकों समेत एक अभियुक्त गिरफ्तार
इटावा। जसवंतनगर कस्बे के मोहल्ला कटरा विल्लोचियान में रविवार रात को पुलिस ने एक बाडे़ में छापेमारी करके तीन चोरी की बाइकों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश का एक साथी भाग गया।
चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र तथा उपनिरीक्षक जगपाल सिंह को सूचना मिली कि कस्बे के मोहल्ला कटरा विल्लोचियान के एक घर के बाड़े में चोरी की बाइकें खड़ी हैं। पुलिस ने इस सूचना पर बाड़े में छापेमारी की। पुलिस को देख वहां मौजूद रियाजउद्दीन उर्फ भूरे पुत्र बाबुउद्दीन निवासी कटरा विल्लोचियान ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे दबोच लिया।
बाड़े की तलाशी में चोरी तीन बाइकें बरामद हुई हैं। इसमें एक गाड़ी भरथना कस्बेे से चुराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है। चौकी इंचार्ज ने बताया इस मामले में दूसरा बदमाश शाहिदे आलम है जो कि मिस्त्री है। वह भागने में कामयाब रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ब्यूरो
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jIYMAQAA