[fatehabad] - जेई को दिए बुजुर्ग के घर जाकर माफी मांगने के आदेश, नहीं तो होगी कार्यवाही
फतेहाबाद। जिला कष्ट निवारण कमेटी की बैठक में पहुंचे राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने सोमवार को लोगों की शिकायतें सुनी और उनके निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान राज्यमंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग के जेई गिरीश को एक बुजुर्ग शिकायतकर्ता राजाराम बिश्नोई निवासी काजलहेड़ी से दुर्व्यवहार के आरोप में उसके घर जाकर माफी मांगने के निर्देश दिए हैं, ऐसा ना करने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी जनस्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं। कष्ट निवारण समिति के इतिहास में ये अपनी तरह का पहला मामला था, जिसमें कमेटी के अध्यक्ष ने किसी अधिकारी को ऐसी अनोखी सजा सुनाई हो। इस बैठक में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के सामने कुल 27 शिकायतें रखी गई जिसमें 18 शिकायतों का उन्होंने मौके पर ही निपटान कर दिया जबकि बाकी 9 शिकायतों को अगली बैठक के लिए लंबित रख दिया गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2BrKoAAA