[fatehpur] - महिलाओं को हटाकर ढहाए कब्जे
फतेहपुर। एसडीएम सदर प्रेमप्रकाश तिवारी और सीओ सिटी केडी मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने सोमवार की शाम शहर के अरबपुर घोसियाना में अतिक्रमण अभियान चलाया। एक मकान की खिड़की तोड़ने में दीवार बनी महिलाओं को महिला पुलिस ने खींचकर बाहर किया और जेसीबी से खिड़की तोड़ दी गई।
सोमवार की शाम करीब पांच बजे अतिक्रमण हटाओ टीम शहर के रामलीला मैदान से बगल से अरबपुर को जाने वाली सीसी सड़क का अतिक्रमण हटाने पहुंची। सप्ताह भर पहले टीम इस गली में पशुपालकों को चट्टे तोड़वा दिया था। सोमवार की शाम अचानक टीम ने इसी सड़क पर धावा बोला। टीम के पहुंचने पर गली में भीड़ लग गई। लोग नजारा देखने के घर की छतों पर चढ़ गए। टीम ने गली के एक घर में लगी खिड़की तोड़ने की योजना बना रही थी, तभी कुछ महिलाओं ने खिड़की घेर लिया। सीओ ने महिला पुलिस बुलाकर महिलाओं को हटवाकर खिड़की ध्वस्त करा दी। इसके बाद कई दुकानों के छज्जे और शटर तोड़वा दिए। लोगों स्वयं अपना निर्माण तोड़वाने की मोहलत लेकर टीम को लौटाया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xRZm4wAA