[firozabad] - ककरऊ कोठी के पास दुकान की छत काटकर चोरी
फिरोजाबाद। थाना उत्तर के जलेसर रोड ककरऊ कोठी के पास स्वर्णकार एवं मोबाइल की दुकान की छत की पटिया काटकर चोर हजारों के मोबाइल, नकदी एवं अन्य सामान को चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकानदार ने तहरीर दी है।
थाना उत्तर के मोहल्ला कम्बुआन निवासी विजय सिंह की जलेसर रोड ककरऊ कोठी के पास सिद्धि विनायक ज्वैलर्स एवं मोबाइल के नाम से दुकान है। सोमवार सुबह छह बजे दुकान खोलने पर शटर उठाते ही छत की पटिया टूटी और सामान बिखरा देख हो उड़ गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मौके पर फ्रिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम भी पहुंची।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/OBUXWwAA