[firozabad] - चार हजार से अधिक राशन कार्ड नहीं हैं आधार कार्ड से लिंक
फिरोजाबाद। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुडे लगभग 4100 राशन कार्ड विभाग के रडार पर हैं। इन राशन कार्डों को आधार से लिंक नहीं कराया गया है। आशंका यह भी है कि इनमें से सैकडों कार्ड फर्जी हो सकते हैं।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या लगभग चार लाख 81 हजार है। इनमें 32151 अंत्योदय कार्ड धारक भी हैं। इन राशन सभी राशन कार्ड के यूनिटों की संख्या लगभग 19 लाख है। चार लाख 81 हजार राशन कार्ड धारकों में से अधिकांश को उनके आधार से लिंक कराया जा चुका है लेकिन लगभग 4100 राशन कार्ड अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं कराए गए हैं। हालांकि राशन कार्डों को आधार कार्डों से लिंक कराने का कार्य अभी चल रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-dJ6HAAA