[firozabad] - जब भीषण जाम में फंस गई डीएम नेहा शर्मा की गाड़ी, जानिए फिर क्या हुआ
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में नेशनल हाईवे को सिक्स लेन में बदलने का तेजी से कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से आए दिन हाईवे पर भयंकर जाम लग जाता है। पुलिस घंटों मशक्कत के बाद जाम खुलवा पाती है।
मंगलवार को भी हाईवे पर भीषण जाम लग गया। इसमें जिलाधिकारी और एसडीएम की गाड़ी फंस गई। डीएम की गाड़ी जाम में फंसे होने की सूचना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका।
नेशनल हाईवे-2 को सिक्सलेन में बदलने के लिए ओरियंटल कंपनी द्वारा तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वाहन चालकों की आपाधापी और बेतरतीबी के चलते आए दिन हाईवे पर जाम की समस्या बनी रहती है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/r40UBQAA