[gariaband] - भारी बारिश में ढह गया इस गरीब का आशियाना, खुले आसमान के नीचे आया परिवार
गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से के चलते कई गांव के जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। कुछ स्थानों पर नालों पर अत्यधिक पानी होने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नाले पार करते नजर आ रहे हैं।
ज्ञात हो की बीते 48 घंटे की बारिश ने पूरे गरियाबंद जिले को तरबतर कर दिया है। अत्यधिक बारिश के कारण जिले में कई मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं। गरियाबंद जिले में बाढ़ का सर्वाधिक प्रभाव अमलीपदर का सूखा नदी, शोभा का अगड़ी नाला, गरियाबंद का पारागांव नाला, कस नाला, सढोली नाला पर दिखाई दे रहा है। कई स्थानों पर तो पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, लेकिन जिले के कुछ नाले ऐसे भी हैं। जिनमें लोग जान जोखिम में डालकर उन्हें पार कर रहे हैं। सिंचाई विभाग ने बताया है कि लगातार 50000 क्यूसेक पानी सिकाशेर जलाशय से छोड़ा जा रहा है। जिसके लिए कई गेट खोले गए हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lue_EQAA