[gaya] - आज गया पहुंचेगा मक्का से हजयात्रियों का पहला जत्था
पटना/गया : मक्का से हज यात्रियों की वापसी की सिलसिला मंगलवार से शुरू हो जायेगा. मंगलवार को मक्का से 150 यात्रियों का दल गया एयरपोर्ट पर उतरेगा, जहां उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. हज की मुकद्दस यात्रा से लौटनेवाले यात्रियों का अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद की अगुआई में बिहार हज कमेटी स्वागत करेगी.
सभी यात्रियों की गया एयरपोर्ट पर भव्य अगवानी होगी.एयर इंडिया की फ्लाइट से ही सभी हाजी पहुंचेंगे. 28 अगस्त से 11 सितंबर तक सभी हज यात्री अपने घर लौट आयेंगे. हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू ने बताया कि हज यात्रा पूरी करने के बाद सभी वापस वतन लौट रहे हैं. उनके भव्य स्वागत की सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. मंत्री जी की अगुआई में हम सब उनका स्वागत करेंगे और यह अपील करेंगे कि हज का पाक संदेश सभी तक पहुंचाएं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Gr4pRAAA