[gaya] - सप्ताहभर में माड़नपुर-अक्षयवट सड़क की मरम्मत कराने का निर्देश
गया : संवास सदन समिति के कक्ष में डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी, संवास सदन समिति के सदस्यों व पंडा समाज के लाेगाें के साथ बैठक हुई. बैठक में उन्होंने संवास सदन समिति के सदस्यों को सभी 52 वेदियों की रंगाई-पुताई कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुभाष नारायण को इस सप्ताह के अंत तक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग को विष्णुपद मंदिर के रास्ते में पड़ने वाली सड़क के किनारे बने नाले पर स्लैब लगवाने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नाले का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया है. डीएम ने निगम को अविलंब स्लैब का निर्माण करवाने का निर्देश दिया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/nCpb6gAA