[giridih] - पावर सब स्टेशन को ले गर्म हुई राजधनवार की राजनीति
राजधनवार : घोड़थंभा के ढाकोसारण में नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का उद्घाटन सोमवार को दो बार किया गया, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. सब स्टेशन के उद्घाटन के लिए दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित था. इसका उद्घाटन कोडरमा के भाजपा सांसद डॉ रवींद्र राय व धनवार के माले विधायक राजकुमार को करना था. निर्धारित वक्त परा माले विधायक वहां पर पहुंच गये.
हालांकि सांसद के पहुंचने में कुछ विलंब हो रहा था. इसपर माले विधायक ने ज्यादा इंतजार नहीं करने की बात कहते हुए सब स्टेशन का उद्घाटन कर दिया. माले समर्थकों का कार्यक्रम समाप्त होने के के कुछ देर के बाद सांसद डाॅ राय भी वहां पहुंचे और इसका उद्घाटन कर दिया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/TS4gCwAA