[gonda] - बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा, दो सदस्य धराए
बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा, दो सदस्य धराए
गोंडा। बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए रविवार की देर रात नवाबगंज पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गैंग के सदस्यों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच और बाइक व दो स्कूटी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि बाइक चोरों के गैंग की धरपकड़ के लिए प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अनिल सिंह, चौकी प्रभारी लकड़मंडी दिग्विजय नाथ शाही, कांसटेबल कलेन्द्र यादव, हरिलाल यादव, घनशयाम यादव, राम प्रसेन सिंह, राकेश यादव व अजय कुमार निषाद को लगाया गया था।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/PGQsNQAA