[gonda] - सैलाब लेकर पहुंची घाघरा, खबरे के निशान से
घाघरा खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर ऊपर
गोंडा। घाघरा पानी का सैलाब लेकर सोमवार को जिले में दाखिल हुई। करनैलगंज व तरबगंज तहसील क्षेत्रों में पहले से लोग बाढ़ की विभीषिका से परेशान हैं। करीब 10 हजार आबादी अपना घरबार छोड़कर बांध व सुरक्षित स्थानों पर टिकी है।
सोमवार केे बैराजों से छोड़े गए पानी व लगातार बारिश से नदी बेहद उफान पर है। सोमवार को घाघरा का जलस्तर सीजन में सबसे अधिक रिकार्ड किया गया। सोमवार को नदी खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है।
प्राथमिक विद्यालय गौरा सिंहपुर में बनाया गया बाढ़ राहत केंद्र भी बाढ़ में आ गया जिससे राहत केंद्र पर कार्य करने वाले कर्मी भी भाग खड़े हुए। लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने आई पीएसी का शिविर स्थल भी पानी में डूब गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tgqwigAA