[gopalgunj] - रिपोर्ट की पेच में फंसा थानों और अंचल का सीमाकंन
वर्ष 2017 में ही सरकार के मुख्य सचिव ने डीएम से मांगी थी रिपोर्ट
गोपालगंज : जिले के विभिन्न थानों व अंचल का सीमांकन रिपोर्ट की पेच में फंसा हुआ है. वर्ष 2017 में ही सरकार के मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारी से विभिन्न प्रखंड, अंचल व थानों की प्रशासनिक सीमाओं में सम्यिता, राजस्व व पुलिस जिलों की वर्तमान सीमाओं में संशोधन का प्रस्ताव मांगा था. फरवरी, 2017 में ही मुख्य सचिव ने उक्त प्रस्ताव मांगा था,
लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट सरकार को नहीं भेजी है. इस कारण जिले के विभिन्न प्रखंडों, अंचलों व थानों का सीमांकन नहीं हो पा रहा है. जबकि, जिले में कई ऐसे गांव व पंचायतें हैं, जिनका अंचल व प्रखंड सहित थाने भी अलग-अलग हैं. जैसे थावे प्रखंड व अंचल के कई गांवों में नगर थाने व उचकागांव थाने का क्षेत्र पड़ता है. बरौली प्रखंड व अंचल में महम्मदपुर व सिधवलिया थाने का क्षेत्र पड़ता है. बैकुंठपुर प्रखंड व अंचल में महम्मदपुर थाने का क्षेत्र पड़ता है. इसके अलावा भी अन्य जगहों पर उक्त समस्या है. इससे इन क्षेत्रों के लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए अलग-अलग जाना पड़ता है और समस्याएं होती हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Ufcq7AAA