[gorakhpur] - दो महीने तक मिलेगा वोटर बनने का मौका
दो महीने तक मिलेगा मतदाता बनने का मौका
एक सितंबर से चार जनवरी 2019 तक प्रशासन चलाएगा अभियान
9, 23 सितंबर, 7, 14 और 28 अक्टूबर को विशेष अभियान
गोरखपुर। वोटर बनने से बचे रह गए लोगों के लिए अच्छी सूचना है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले की सभी विधानसभाओं में एक सितंबर से चार जनवरी तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक वोटर बनाने के साथ ही मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दुरुस्त किया जाएगा। दस नवंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण, 13 सितंबर, 10 और 24 अक्टूबर को ग्राम सभाओं, लोकल बाडी के बैठकों में सत्यापन तथा चार जनवरी 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-YTDCgAA