[gorakhpur] - परेशान कर रहा सहेली का पति
गोरखपुर। सहेली के पति से तंग एक महिला ने सोमवार को शाहपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि सहेली के घर जाने-आने के दौरान उसके पति ने उसकी तस्वीरें खींच लीं। अब उन्हें अश्लील बनाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। यही नहीं, वह घर से आते-जाते समय पीछा करता है और मिलने का दबाव बनाता है। न मानने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा है। महिला का आरोप है कि पादरी बाजार में रहने वाली सहेली को भी उसने कई बार उसके पति की हरकतों की जानकारी दी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/x7QRXAAA