[gwalior] - शिवराज सरकार में बर्बाद हो गया किसान, हालात हो गए बद से बदतर : जीतू पटवारी
दतिया/इंदरगढ़। आज मप्र में किसानों के हालात किसी से छिपे नही है। वह बद से बदत्तर हो गए है। किसान खाद बीज बिजली के लिए भटक रहा है और भाजपा सरकार किसानों पर गोलियां बरसा रही है। 25 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली। बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे है। ऐसी झूठी भाजपा सरकार को अब मुंहतोड़ जबाब देना है। ऐसी सरकार किस काम की जो मासूम बच्चियों की सुरक्षा तक नही कर पा रही है और मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं बड़ रही है।
उक्त बात मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को जन-जागरण यात्रा के दौरान नगर के बस स्टैण्ड ग्राउण्ड में आयोजित आमसभा के दौरान बतौर मुख्यअतिथि कही। उन्होने मुख्यमंत्री से 15 साल का हिसाब मांगा। आमसभा में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा कि किसानों के हक एवं बेरोजगारों को रोजगार की बात कोई नही करता। कंस मामा एवं सकुनी का वंशज शिवराज सिंह अपने झूठे वादों से प्रदेश को धोखा दे रहा है। वहीं लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आवारा गायों पर प्रतिबंध लगाएंगे। बंदूकों के लायसेंस फ्री देंगे। ताकि युवाओं को रोजगार मिले। किसानों का कर्जा माफ करेंगे। काम हम लोग करेंगे। राज आप लोग करना।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AMjifgAA