[gwalior] - शहर को जो पानी सप्लाई करते हैं वो खुद नहीं पीते, जानिए कैसे नगर निगम अपना रहा है दोहरा रवैया
ग्वालियर। न्यू मेहरा कॉलोनी में गंदे पानी के कारण बीमारी फैलने से शहर के अन्य इलाकों में भी लोग तनाव में हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनके यहां भी ऐसे हालात न बन जाएं। उधर शहर की 13 लाख आबादी को पानी पिलाने वाले नगर निगम के अफसर खुद यह पानी न पीते हुए निजी कंपनी से खरीद कर मिनरल वाटर पी रहे हैं।
निगम मुख्यालय में प्रतिदिन कंपनी का वाहन कई कैंपर पानी लेकर पहुंचता है। गंदे पानी की सप्लाई के कारण पानी की बिक्री और बढ़ गई है। जब निगम अफसर खुद ही खरीद कर पानी पी रहे हैं तो ऐसे हालात में वे शहर को कैसे साफ पानी मुहैया कराएंगे, यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/qoC3TQAA