[hamirpur-hp] - पीजीटी, प्रवक्ता की वार्षिक वृद्धि रोकना एकतरफा और दुर्भाग्यपूर्ण: संघ
पीजीटी प्रवक्ता की वार्षिक वृद्धि रोकना एकतरफा कार्रवाई : संघ
कहा, खराब परिणाम के लिए मात्र अध्यापकों को दोषी ठहराना उचित नहीं
अगर सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो सड़कों पर उतरेंगे अध्यापक
हमीरपुर। प्रदेश पदोन्नत प्रवक्ता संघ ने कम परीक्षा परिणाम आने के कारण उच्चतर शिक्षा विभाग में कार्यरत 38 पीजीटी प्रवक्ता की वार्षिक वृद्धि रोकने की कार्रवाई को एकतरफा और दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। संघ के प्रदेश प्रधान रत्नेशवर सलारिया, सचिव यशवीर जंवाल, वित्त सचिव महिंद्र गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास धीमान, जिला कांगड़ा प्रधान प्रदीप धीमान, हमीरपुर के केवल ठाकुर, बिलासपुर के संजीव शर्मा सहित सभी जिलों के पदाधिकारियों ने कहा कि कम परीक्षा परिणाम के लिए मात्र अध्यापक ही उत्तरदायी नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की अवहेलना करते हुए सरकार अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में झोंक देती है। कक्षा आठवीं तक किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाता।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4oQxRgAA