[hamirpur-hp] - विज्ञान सबसे रोचक और सरल विषय : चंबयाल
विज्ञान सबसे रोचक और सरल विषय : चंबयाल
पट्टा स्कूल में तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन शुरू
भोरंज (हमीरपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा में मंगलवार को बाल विज्ञान सम्मेलन शुरू हुआ। इसमें 77 स्कूलों के 425 बच्चों ने भाग लिया। जिला परिषद सदस्य अनिता ठाकुर ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस समारोह की अध्यक्षता जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबयाल ने की।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जहां से सभी प्रकार की जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। विज्ञान सबसे रोचक और सरल विषय है। सरकार के प्रयास से स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई को प्राथमिकता दी जा रही है। इस सम्मेलन में बच्चों ने स्वच्छ, हरे-भरे एवं स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के योगदान पर मॉडल प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलवंत ठाकुर, सुशील चौहान, राकेश, सोनी शर्मा, संजीव ठाकुर, हमीर चंद, कमलजीत आदि उपस्थित रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-hPWtgAA