[hanumangarh] - एशियन गेम्स 2018: जिले का मान बढ़ा लौटी बेटी, बोली— मालूम नहीं था इतना प्यार मिलेगा
हनुमानगढ़। इंडोनशिया के जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय बास्केटबाल टीम में खेलकर हनुमानढ़ लौटी निशा शर्मा का मंगलवार को अभिनंदन किया गया। हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं व ढोल-नगाड़ों के साथ शहर के खेल प्रेमियों, खेल संघों तथा वीएम कन्या कॉलेज शिक्षण समिति से जुड़े लोगों ने खिलाड़ी का स्वागत किया। रेलवे स्टेशन पर अभिनंदन के बाद शहर में जुलूस निकाला गया। इसके बाद वीएम कन्या कॉलेज में अभिनंदन समारोह हुआ। इसमें शहर के लोगों ने निशा शर्मा की उपलब्धि को गौरव का विषय बताते हुए कहा कि वे अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/W2QERQAA