[hapur] - चेतावनी से सिर्फ 23 सेंटीमीटर दूर गंगा
चेतावनी से सिर्फ 23 सेंटीमीटर दूर गंगा
गढ़मुक्तेश्वर। बिजनौर बैराज से लगातार अतिरिक्त पानी छोड़े जाने और पहाड़ों व मैदानों में हो रही बारिश के चलते गंगा का उफान जारी है। नदी खतरे के निशान से महज 23 सेंटीमीटर दूर है। खादर क्षेत्र के हजारों बीघा निचले जंगल में पानी भरने से फसलें बर्बादी हो रही हैं।
पहाड़ों समेत मैदानी क्षेत्रों में हो रही झमाझम बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी न रुकने से गंगा नदी तेजी के साथ चेतावनी के निशान की तरफ बढ़ती जा रही है। गंगा नदी में आ रहे उफान से खादर क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से भी अधिक गांवों में रहने वाले हजारों परिवारों को चौतरफा दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं। निचले जंगल में भरा पानी बढ़ने से गन्ना, चारा, धान समेत हजारों बीघा फसल बर्बादी हो रही है। बिजनौर बैराज से लगातार अतिरिक्त जल छोड़े जाने का सिलसिला भी जारी है। इससे सोमवार की शाम जलस्तर बढ़कर 198.80 मीटर पर पहुंच चुका है। चेतावनी का निशान अब महज 23 सेंटीमीटर दूर रह गया है। सोमवार को भी बिजनौर बैराज से एक लाख 47 हजार 485 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो मंगलवार देर शाम तक ब्रजघाट पहुंच जाएगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/A2JHYwAA