[hapur] - चार खिलाड़ी सब जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए
नेशनल जूडो चैंपियनशिप में खेलेंगे गढ़ के चार खिलाड़ी
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ क्षेत्र के चार खिलाड़ियों का सब जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर सोमवार को डीएम पब्लिक स्कूल में कोच व खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
गढ़ के डीएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सब जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में चयनित हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। शिक्षाविद्-कवि राजकुमार हिंदुस्तानी, जूडो कोच सुबोध यादव ने बताया कि सब जूडो नेशनल चैंपियनशिप के लिए यूपी जूडो टीम का सहारनपुर स्पोटर्स स्टेडियम में ट्रायल कराया गया था। जिसमें गढ़ क्षेत्र से नितिन कुमार करीमपुर, मुकुल खिलवाई, कोमल चौहान भद्स्याना, अंजलि बहादुरगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया। जो आठ सितंबर से 12 सितंबर तक ऊना में होनी वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। नेशनल स्तर पर चयन होने से खिलाड़ियों के परिजनों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर विकास शर्मा, अशोक चौधरी, सुरेश चौहान, लोकेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YLCzDwAA