[harda] - बारिश में भी जिला अस्पताल में जल संकट
हरदा. जिला अस्पताल में मरीजों के प्रति लापरवाही बरतने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते तीन दिनों से छुट्टियां होने के चलते एक भी डॉक्टर मरीजों को देखने के लिए वार्डों में नहीं पहुंचे। केवल नर्सों द्वारा ही रोगियों को इलाज दिया जा रहा है। किंतु उन्हें आराम नहीं लग रहा है। इसके अलावा पिछले 15 दिनों से अस्पताल के शौचालयों में पानी नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ अवकाश होने से डायलिसिस रोगियों की भी फजीहत बनी हुई है। उन्हें निजी अस्पतालों में जाकर डायलिसिस करवाना पड़ रही है।अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के समाधान की ओर अस्पताल प्रबंधन ध्यान देने को तैयार नहीं है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/11nqVQAA