[hardoi] - ालाब में डूबकर अधेड़ की मौत
हरपालपुर। मवेशियों के लिए चारा लेने गए अधेड़ की तालाब में डूबकर मौत हो गई।
अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम चांदा महमदपुर निवासी कन्हैयाबक्श सिंह उर्फ बड़े सिंह (55) सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे मवेशियों के लिए चारा लेने गया था। चारा लेने के बाद दोपहर तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शाम लगभग साढ़े पांच बजे उनका शव गांव में तालाब में उतराता मिला। पुलिस को घटना की जानकारी परिजनों ने दी। अरवल के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवार में दो पुत्र सुरेंद्र और विपिन सिंह हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संभवत: पैर फिसलने के कारण बड़े सिंह पानी में चले गए और डूबकर मौत हो गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/S1O4wwAA