[haridwar] - पुलिस गश्त की खुली पोल, ऋषिकुल में दुकान में चोरी
हरिद्वार। ऋषिकुल तिराहे से चंद कदम की दूरी पर चोर एक दुकान से कई लाख की नगदी, चांदी के सिक्के-मूर्तियां, घड़ियां आदि सामान ले उड़े। सीसीटीवी कैमरे में एक चोर का चेहरा कैद हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। व्यस्ततम क्षेत्र में हुई वारदात से पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुलकर सामने आ गई है।
पॉश कालोनी गोविंदपुरी निवासी राजीव शर्मा एवं अजय शर्मा की शर्मा ब्रदर्स नाम से ऋषिकुल तिराहे के पास हार्डवेयर की दुकान है। सोमवार सुबह दस बजे जब राजीव शर्मा दुकान पर पहुंचे तो अंदर जाकर दंग रह गए। काउंटर का सारा सामान अस्त- व्यस्त था। गल्ले भी टूटे पाए गए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/rDk8SAAA