[haridwar] - युवा संसद के लिए 50 बच्चों का चयन
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन मानव चेतना एवं योग विज्ञान विभाग में किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं से आए 50 बच्चों का चयन किया गया।
कार्यक्रम में पतंजलि विवि, देवसंस्कृति विवि, उत्तराखंड संस्कृत विवि और उत्तराखंड आयुर्वेदिक विवि के अतिरिक्त अन्य शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। युवा संसद के लिए चयनित विश्वविद्यालयों के छात्रों ने ज्यूरी के समक्ष तीन मिनट तक विभिन्न विषयों परे विचार व्यक्त किए। अंत में वर्तमान शिक्षा व्यवस्थाओं की आवश्यकता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के आधार पर पक्ष-विपक्ष का चुनाव किया जाएगा। विवि के कुलपति प्रो. डीके माहेश्वरी ने कहा कि जिला युवा संसद में आयोजित प्रतियोगिता में युवा नेता बनने के अवसर भी ढूंढे जा सकते हैं। इस अवसर पर ज्यूरी के सदस्यों में डा. ईश्वर भारद्वाज, डा. प्रथमेश भट्टाचार्य, डा. आभा शुक्ला, डा. एसपी सिंह आदि उपस्थित थे। जिला नोडल अधिकारी डा. ऊधम सिंह ने बताया कि संसद के लिए सदस्यों का चयन होने के बाद जिला युवा संसद की तिथि घोषित कर दी जाएगी। वाद-विवाद प्रतियोगिता में चयनित छात्रों में से प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों का चयन होगा। इस आयोजन में डा. राकेश गिरि, डा. सुरेंद्र कुमार, डा. आरकेएस डागर, डा. अजय मलिक, डा. निष्कर्ष शर्मा आदि थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/l8_HaQAA