[haryana] - गैंगस्टर्स ने प्रॉपर्टी डीलर को पैर में एक के बाद एक मारी 5 गोलियां
रेवाड़ी में गैंगस्टर्स ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को उसी के ऑफिस में गोली मार दी. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. लेकिन ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. गैंगस्टर्स ने सरेआम धनपत नाम के प्रोपर्टी डीलर को पहले धमकाया और फिर एक बाद एक पांच गोलियां उसके पैर में मारकर बदमाश फरार हो गए.
वारदात रेवाड़ी के बाईपास स्थित कर्नल रामसिंह चौक की है जहां स्विफ्ट कार में सवार दो बदमाश ऑफिस में आकर धनपत से बात पहले बात करते हैं. फिर कुछ ही देर में दोनों पिस्टल निकालते और धनपत के पैरों को निशाना बनाते हुए पांच गोलियां दाग देते हैं. ऑफिस से बाहर निकलते वक्त भी ये बदमाश दो गोलियां शीशे में मार कर फरार हो गए....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tayhDgAA