[haryana] - गुरुकुल यौन शोषण मामला: आरोपी छात्रों को भेजा गया बाल सुधार गृह
गुरुकुल यौन शोषण मामले में पुलिस ने वार्डन और 5 नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. 5 नाबालिग आरोपियों को रात के समय ही किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया. इसके बाद उन्हें बाल सुधार गृह हिसार भेज दिया गया है.
बता दें कि गुरुकुल भैयापुर लाढौत में रविवार को यौन शोषण का मामला सामने आया था. गुरुकुल के पांचवीं से सातवीं कक्षा के छात्रों का सीनियर छात्रों ने यौन शोषण किया था. यह मामला तब सामने आया था जब रक्षाबंधन के अवसर पर परिजन बच्चों से मिलने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद एक पीडि़त बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी छात्रों और गुरुकुल प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/yFJuzAAA