[haryana] - गुरुग्राम जाम पर राजनीति तेज़, कांग्रेस ने पानी में उतरकर किया प्रदर्शन
हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश के बाद उत्पन्न हुई जाम और जल भराव की स्थिति पर हुई फजीहत के बाद इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. जहां जल भराव और जाम के झाम से जनता जूझती नज़र आई तो वहीं कांग्रेस लीगल सेल ने हीरो होंडा चौक के अंडर पास में भरे पानी मे उतर भाजपा सरकार के मंत्री और विधायक के साथ-साथ सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ नारेबाजी की.
इस मामले पर कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा की मानें तो सरकार ने बिना किसी बेहतर तकनीक के इस अंडर पास और फ्लाईओवर को बना डाला. जिसका नतीजा हुआ कि 3 महीने पहले हीरो होंडा चौक का यह फ्लाईओवर के अंदर घटिया मैटीरियल के चलते क्रैक आ गए. वहीं अंडर पास के उद्घाटन को अभी मात्र 2 महीने ही हुए है और 4 घंटे की बारिश ने इसे भी डुबो दिया. सरकार को इस मामले पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/eLBGKQAA