[hathras] - कुछ और कर्मियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
न्यूज डेस्क, हाथरस
हाथरस डिपो के 16 कर्मियों की संविदा समाप्त करने के बाद अब अधिकारियों के रडार पर कुछ और कर्मी हैं। इनके भी रिकॉर्ड देखे जा रहे हैं। कमियों के आधार पर कुछ और कर्मियों की संविदा समाप्त की जा सकती है। इधर, डिपो की आठ बसें फिर वर्कशॉप में खड़ी रही।
उल्लेखनीय है कि रोडवेज हाथरस डिपो का एक परिचालक देवेंद्र, बुकिंग क्लर्क मेघ सिंह फर्जी टिकट बनाने वाले रैकेट के सरगना है। एसटीएफ ने इन दोनों के सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई से रोडवेज में खलबली मच गई थी।
यहां के एआरएम ने संदेह के आधार पर 14 कर्मियों की दो दिन पहले संविदा समाप्त कर दी थी। इसके बाद दो और कर्मियों की संविदा समाप्त कर दी थी। एआरएम जीएस शर्मा का कहना है कि डिपो में लापरवाह कर्मी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सभी का रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Xc6ZQQAA