[hathras] - कल से बंद हो होगा तालाब फाटक, ओवरब्रिज का निर्माण होगा शुरू
29 अगस्त से शहर के बीचोबीच तालाब रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसी को दृष्टिगत रखते हुए तालाब रेलवे क्रासिंग 29 अगस्त से बंद हो जाएगी। पुल निर्माण की अवधि करीब दो साल मानी जा रही है।
ऐसे में यह फाटक बंद रहेगा और अन्य रूटों से होकर वाहनों को निकाला जाएगा। शहर में प्रवेश करने वाली रोडवेज बसों को करीब 13 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी, तब वह अलीगढ़ से शहर में आएंगी और जाएंगी। रोडवेज ने इसे लेकर सोमवार को सर्वे भी कराया। ऐसे में यह तय है कि रोडवेज की बसों के किराए में वृद्धि हो जाएगी। इधर, मथुरा-बरेली राजमार्ग यथावत उसी रास्ते से चलता रहेगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/IbJxVAAA