[hathras] - छात्रा को कॉलेज से उठाने की धमकी दे रहा दीदी का देबर
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, हाथरस।
हाथरस। एक छात्रा अपनी दीदी के देवर से परेशान है। उसने अपने पिता के साथ कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस छात्रा ने भाई को भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
शहर के एक इंटर कॉलेज की छात्रा ने बताया कि उसकी बहन का देवर उसे आए दिन रास्ते में रोकर परेशान करता है। आरोप है कि छात्रा को देवर द्वारा यह धमकी तक दी जा रही है कि उसे वह कॉलेज से उठवा लेगा।
रोज रोज की धमकियों से परेशान छात्रा अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंची और दीदी के देवर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को तहरीर दी। इस पर कोतवाली निरीक्षक ने उसे आश्वासन दिया कि तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3fvtMAAA