[himachal-pradesh] - एशियाड से लौटी हिमाचली महिला खिलाड़ी, सम्मान राशि घोषित करने पर रोक
एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम से बेशक गोल्ड मेडल चूक गया है लेकिन सिल्वर मेडल लेकर लौटी टीम में तीन हिमाचली महिला खिलाड़ियों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. हिमाचल लौटने पर उनका जोरदार स्वागत भी किया गया.
अब सरकार उन्हें ईनाम भी देना चाहती थी लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले ने सरकार के हाथ बांध दिए हैं. सरकार को मिली गाइडलाइन में यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जिसमें कुछ लोगों ने आरोप लगाए थे कि महिला और पुरूष कबडडी टीम के चयन में गड़बड़ी हुई है.
इसके बाद हाईकोर्ट ने एशियन गेम्स खत्म होने तक, यानी 15 सितंबर तक पदक जीतने की स्थिति में राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि आगामी आदेशों तक ईनाम नहीं दिया जाएगा....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9oqsKQAA